अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर स्थित ग्राम रामपुर में 27 जुलाई सोमवार की सुबह दो मोटर साईकिल के आपस में ही भिड़ गई, जहां 26 वर्षीय युवक सेवकदास पिता स्वामीदीन साहू निवासी रामपुर को गंभीर हालत बिलासपुर ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रदीप उर्फ दीपक पिता शेषमणि शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी रामपुर को प्राथमिक उपचार के बाद डाॅकटरो ने शहडोल रेफर कर दिया है। वहीं दुर्घटना में सेवकदास की मौत की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें