अनूपपुर। तहसील अनूपपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार नीलेश कुमार के मकान में 16 जुलाई की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो ने घुसकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रूपए ले उड़े। मामले की जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार नीलेश कुमार एवं उसकी पत्नी 16 जुलाई की रात जैतहरी रोड स्थित शासकीय मकान में सो रहे थे, उसी दौरान रात में अज्ञात चोरो ने मकान के सामने के दरवाजा की सिटकिनी खोलकर अंदर घुस गए और कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने का झुमका, अगूंठी, मंगलसूत्र सहित नगद 8 हजार रूपए अनुमानित कीमत 50 हजार रूपए का समान चोरी कर भाग निकले। जहां सुबह उठने पर उन्हे घर में चोरी होने का पता लगा। जिसके बाद सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित एफएसएल की टीम एवं डाॅग स्काॅड की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
नायब तहसीलदार अनूपपुर के घर में चोरी, जेवरात सहित नगद ले उड़े चोर
नायब तहसीलदार अनूपपुर के घर में चोरी, जेवरात सहित नगद ले उड़े चोर
अनूपपुर। तहसील अनूपपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार नीलेश कुमार के मकान में 16 जुलाई की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो ने घुसकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रूपए ले उड़े। मामले की जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार नीलेश कुमार एवं उसकी पत्नी 16 जुलाई की रात जैतहरी रोड स्थित शासकीय मकान में सो रहे थे, उसी दौरान रात में अज्ञात चोरो ने मकान के सामने के दरवाजा की सिटकिनी खोलकर अंदर घुस गए और कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने का झुमका, अगूंठी, मंगलसूत्र सहित नगद 8 हजार रूपए अनुमानित कीमत 50 हजार रूपए का समान चोरी कर भाग निकले। जहां सुबह उठने पर उन्हे घर में चोरी होने का पता लगा। जिसके बाद सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित एफएसएल की टीम एवं डाॅग स्काॅड की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

'