अनूपपुर। रेल्वे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के शाखा सचिव रामदास राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की विगत दिनों रेल मटेरियल चोरी के आरोप में कुछ रेल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया, इस प्रकरण में आरपीएफ मनेंद्रगढ़ ने बैकुंठपुर के दो ट्रैक मेंटेनर अशोक कुमार वर्मा एवं अजय कुमार को पूछताछ के बहाने बुलाकर आरपीएफ थाना मनेंद्रगढ़ में मारपीट कर जबरन झूठे बयान में हस्ताक्षर करा कर इन्हें आरोपी बनाने की साजिश की दोनों ट्रैक मेंटेनर के साथ आरपीएफ रेलवे पुलिस मनेंद्रगढ़ के इस हरकत का विरोध 29 जुलाई को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ शाखा करंजी सीआईसी क्षेत्र के ट्रैक मैन एवं मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में ट्रैकमैन एसोसिएशन के समर्थन से सहायक मंडल अभियंता कार्यालय मनेंद्रगढ़ में घेराव कर ज्ञापन दिया। रेलवे मजदूर कांग्रेस और एसोसिएशन ने लिखित ज्ञापन सौंपकर मांग की के तत्काल ट्रैक मैन साथियों को इस प्रकरण से अलग करते हुए एफआईआर से नाम काटा जाए। रेलवे के अंदर जो मटेरियल बिक्री की जाती है, उसमें पीडब्लूआई, आरपीएफ इंस्पेक्टर एवं स्टाॅफ वेरीफाई इंस्पेक्टर के ही हस्ताक्षर से यह रेल बिक्री होती है, इसमें ट्रैकमेन के हस्ताक्षर या किसी तरह का अधिकार ट्रैक मेंटेनर का नहीं रहता है। रेल चोरी रोकने के लिए इस कमेटी में आरपीएफ इंस्पेक्टर को रखा गया है उसके बाद भी इस तरह की घटना या रेल चोरी होना बहुत ही निंदनीय है ऐसा लगता है बड़े रेल अधिकारियों को बचाने के लिए आरपीएफ मनेंद्रगढ़ द्वारा हमारे ट्रैक मैन साथियों को झूठे आरोप में फंसा कर बड़े आरोपियों को बचाना चाहता है। रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर आरपीएफ मनेंद्रगढ़ एवं उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल ट्रैक मेंटेनरओ को इस झूठे प्रकरण से नाम नहीं हटाया जाएगा तो बिलासपुर डीआरएम कार्यालय में व्यापक आंदोलन करते हुए पूरे बिलासपुर मंडल में हड़ताल किया जाएगा। विरोध कार्यक्रम में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री केएस मूर्ति मंडल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में एवं सीआईसी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, शाखा सचिव मनेंद्रगढ़ राजेश खोबरागड़े एवं करंजी शाखा सचिव पप्पू सिंह, ट्रैकमैन एसोसिएशन के शाखा सचिव शब्बीर अहमद के नेतृत्व में भारी संख्या में ट्रैक मैन की मौजूदगी में आरपीएफ के खिलाफ मनेंद्रगढ़ एडीईन नवल सिंह को मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मनेंद्रगढ़ शाखा से खुर्शीद आलम, राघवेन्द्र वर्मा, वीपी तिवारी, जी शंकर राव, प्रवीण प्रजापति, राकेश शहानी, जगजाहिर लाल, बिश्रामपुर शाखा से आरएन राम, एसके विद्यार्थी, आलोक कुमार एवं ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन से शब्बीर अहमद, लालू यादव, अशोक बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेल सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ द्वारा रेल कर्मचारियों को प्रताड़ित करने पर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
रेल सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ द्वारा रेल कर्मचारियों को प्रताड़ित करने पर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें