अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लतार निवासी 20
वर्षीय निखिल तिवारी पिता लल्लू तिवारी की
राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना हो जाने के कारण उपचार के दौरान मौत
हो गई। वहीं मोटर साईकिल चालक अंजनी तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से
घायल हो गया, जिसका उपचार डॉक्टरो द्वारा किया जा रहा है। मामले की जानकारी
के अनुसार निखिल तिवारी अपने रिश्तेदार अंजनी तिवारी के साथ मोटर साईकिल से 14
जुलाई की रात राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर आते समय मुख्य मार्ग पर बड़े वाहन को साईड
देते समय मोटर साईकिल अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनो गिरकर गंभीर रूप से घायल
हो गए। जहां आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने सूचना पुलिस को देते हुए दोनो घायलो को
एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने
निखिल तिवारी को मृत घोषित कर दिया, वहीं बाइक सवार अंजनी तिवारी के
गंभीर रूप से घायल होने पर उसका उपचार किया जा रहा है। मामले में अस्पताल की सूचना
पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा, जहां
पीएम उपरांत 15 जुलाई को परिजनो को सौपते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की
जांच में जुटी हुई है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

'