अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सांधा तिराहे के आगे 21 जुलाई की रात लगभग 8.30 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे तेज रफ्तार मोटर साईकिल टकरा गई, जिससे 25 वर्षीय बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार शिवम पटेल पिता अरूण पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनी जो कि अपने घर से ससुराल ग्राम बरबसपुर मोटर साईकिल से आ रहा था, जहां सांधा तिराहे के आगे नेशनल हाइवे 43 में सड़क के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 16 ए 1903 में पीछे जा टकराया, जिससे बाइक सवार शिवम पटेल के सर पर गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने पुलिस सहित एम्बुलेंस को फोन के माध्यम से सूचना दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
खड़े ट्रक में पीछे जा घुसी बाइक, युवक की मौत
खड़े ट्रक में पीछे जा घुसी बाइक, युवक की मौत
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सांधा तिराहे के आगे 21 जुलाई की रात लगभग 8.30 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे तेज रफ्तार मोटर साईकिल टकरा गई, जिससे 25 वर्षीय बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार शिवम पटेल पिता अरूण पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनी जो कि अपने घर से ससुराल ग्राम बरबसपुर मोटर साईकिल से आ रहा था, जहां सांधा तिराहे के आगे नेशनल हाइवे 43 में सड़क के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 16 ए 1903 में पीछे जा टकराया, जिससे बाइक सवार शिवम पटेल के सर पर गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने पुलिस सहित एम्बुलेंस को फोन के माध्यम से सूचना दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

'