अनूपपुर। फुनगा चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमटोला में सट्टा पट्टी काटते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत कदमटोला कार्यालय के पीछे सट्टा-पट्टी काटे जाने की सूचना पर फुनगा पुलिस मौके पर पहुंचकर शेर सिंह पिता सुखराम सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कदमटोला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1100 रूपए नगद के साथ सट्टा-पर्ची जब्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
सट्टा-पट्टी काटते आरोपी गिरफ्तार, 1100 रूपए नगद जब्त
सट्टा-पट्टी काटते आरोपी गिरफ्तार, 1100 रूपए नगद जब्त
अनूपपुर। फुनगा चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमटोला में सट्टा पट्टी काटते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत कदमटोला कार्यालय के पीछे सट्टा-पट्टी काटे जाने की सूचना पर फुनगा पुलिस मौके पर पहुंचकर शेर सिंह पिता सुखराम सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कदमटोला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1100 रूपए नगद के साथ सट्टा-पर्ची जब्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

'