कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु 1 सप्ताह के लिए अनूपपुर की सीमाएं सील
कोविड केयर सेंटर की बेहतर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे किए गए इंस्टॉल
कोतमा 10, अनूपपुर एवं जैतहरी में 2-2 व्यक्तियों में संक्रमण
अनूपपुर। सोमवार देर रात्रि प्राप्त हुई 201 रिपोर्ट में से 14 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितो में 1 महिला 40 वर्ष एवं 13 पुरूष (उम्र- 26, 27, 28, 31, 35, 37, 43, 52, 54, 60, 60, 62 एवं 63 वर्ष) हैं। इनमे से 9 पुरुष एवं 1 महिला कोतमा, 2 जैतहरी एवं 2 अनूपपुर के निवासी हैं। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई एवं संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाकर, संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच एवं प्राथमिक कांटैक्ट्स की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। उक्त में से 8 व्यक्ति कोतमा थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी हैं। अत: थाना कोतमा को सील कर सैनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार अब तक प्राप्त कुल कोरोना प्रकरण की संख्या 136 हो गई है। वहीं 95 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव प्रकरण 41 हैं।
एसडीएम अनूपपुर ने कोविड केयर सेंटर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने कोविड केयर सेंटर अनूपपुर का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। इस दौरान भोजन एवं साफ-सफाई व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि कोविड केयर सेंटर में सुरक्षा एवं निगरानी के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार शीघ्र ही कोविड केयर सेंटर में योग, खेलकूद एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन सह जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ, एससी राय, नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे उपस्थित रहे।
19 से 25 अगस्त तक अपर जिला मजिस्ट्रेट ने लगाया प्रतिबंध
अपर जिला मजिस्ट्रेट सरोधन सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के तीव्र प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अनूपपुर जिले की सीमाएं 1 सप्ताह तक सील करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश अनुसार 19 अगस्त से 25 अगस्त तक अनूपपुर जिले के सीमावर्ती जिले शहडोल, डिण्डौरी एवं छत्तीसगढ़ के कोरिया एवं पेन्ड्रारोड जिलों की सीमाएं सील की गई हैं। उल्लेखनीय है उक्त समीपवर्ती जिलों में कोरोना वायरस अत्यधिक तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में अनूपपुर जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, उक्त को दृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट, अनूपपुर दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए 19 अगस्त से 25 अगस्त तक के लिए अनूपपुर जिले की सभी सीमाएं प्रतिबंधित/सील की हैं। हालाकि अति आवश्यक सेवाओं/माल/गुड्स/चिकित्सा संबंधी वाहन उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
25 तक अनूपपुर में पदस्थ शासकीय सेवक शहडोल से नही करेंगे आवागमन
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने कोरोना संक्रमण के जिले मे तेजी से फैलते प्रकोप को देखते हुए समस्त जिलाधिकारियो को निर्देश दिए हैं, कि अनूपपुर जिले मे पदस्थ शासकीय सेवक दिनांक 25 अगस्त तक शहडोल जिले से अनूपपुर जिले मे आवागमन नही करेगे तथा अपने घर पर रहकर ही शासकीय कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।