प्रेम संबंध की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 एफसीआई गोदाम के पीछे निवास करने वाले युवक ने जहर खा लिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं युवक की मौत के बाद ही रात के समय 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जहां दोनो ही मामलो में पुलिस ने जांच में जुटी हुई है। वहीं दोनो आत्महत्या को प्रेम संबंध होने की आशंका के कई कयास लगाए जा रहे है। मामले की जानकारी के अनुसार 1 अगस्त की शाम अंकित चहला पिता सोहन चहला उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 चंदास टोला एफसीआई गोदाम के पीछे ने अज्ञात कारणो से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जहां युवक की हालत बिगड़ते देख परिजनो ने उसे बेहोषी की हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शाम लगभग 6 बजे युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक युवक के घर से ही कुछ दूर रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने भी उसी रात लगभग 12 बजे अपने परिजनो के सो जाने के बाद घर से बाहर निकलकर सामने नीम के पेड़ में फांसी पर लटकी हुई मिली। जिसकी सूचना परिजनो द्वारा पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से पूछताछ की पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां 2 अगस्त को दोनो का पीएम के बाद उनका शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक को बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में पहुंचा था और एक घंटे के बाद उसकी मौत हो गई, जिसके कारण उसका बयान नही लिया जा सका है। वहीं दोनो के आत्महत्या को प्रेम संबंध होने की आशंका पर जोड़ते हुए जांच की जा रही है।