शशिधर अग्रवाल/अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अमरकंटक के दमगढ़-लक्ष्मधारा जंगल के मध्य भैस चरा रहे चरवाहा शिवा यादव जंगल में विचरण कर रहे दो भालुओं के हमले से भैसों एवं अन्य दो चरवाहों के प्रयास से बच सका, इस संबंध में धुम्माधाटी निवासी ओमकार यादव ने बताया कि विगत दिनों उसका भतिजा शिवा पिता रामा यादव घर के मवेशियों भैस एवं गाय को लेकर गांव से लगे दमगढ़-लक्ष्मधारा जंगल के मध्य चरा रहा था, तभी अचानक दोपहर में जंगल में विचरण कर रहे दो भालू ने हमला करने उस दौड़े, जहां भैसों ने चरवाहा को बचाया। वहीं अन्य दो चरवाहों ने भी सक्रियता दिखते हुए हल्ला मचाने लगे। जिस पर दोनो भालू जंगल की ओर चले गए। ज्ञात हो कि 17 मार्च की शाम धुम्माघाटी निवासी हीरालाल पिता रामाधीन यादव पर भैस चराते समय लक्ष्मणधरा के जंगल में भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
दो भालुओं से चरवाहा को बचाया भैसों ने
दो भालुओं से चरवाहा को बचाया भैसों ने
शशिधर अग्रवाल/अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अमरकंटक के दमगढ़-लक्ष्मधारा जंगल के मध्य भैस चरा रहे चरवाहा शिवा यादव जंगल में विचरण कर रहे दो भालुओं के हमले से भैसों एवं अन्य दो चरवाहों के प्रयास से बच सका, इस संबंध में धुम्माधाटी निवासी ओमकार यादव ने बताया कि विगत दिनों उसका भतिजा शिवा पिता रामा यादव घर के मवेशियों भैस एवं गाय को लेकर गांव से लगे दमगढ़-लक्ष्मधारा जंगल के मध्य चरा रहा था, तभी अचानक दोपहर में जंगल में विचरण कर रहे दो भालू ने हमला करने उस दौड़े, जहां भैसों ने चरवाहा को बचाया। वहीं अन्य दो चरवाहों ने भी सक्रियता दिखते हुए हल्ला मचाने लगे। जिस पर दोनो भालू जंगल की ओर चले गए। ज्ञात हो कि 17 मार्च की शाम धुम्माघाटी निवासी हीरालाल पिता रामाधीन यादव पर भैस चराते समय लक्ष्मणधरा के जंगल में भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

'