वेंकटनगर। वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुण्डा के पास स्थित रानी तालाब के झाड़ियो में फंसे 31 वर्षीय अज्ञात युवक की दो दिन पुराना शव मिलने पर वेंकटनगर पुलिस ने शव की शिनाख्ती के संबंध में आसपास के ग्रामीणो से पूछताछ की गई, जहां चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान ग्रामीणो ने बताया की 8 अगस्त को छ.ग. के मरवाही के पास ग्राम खालेकोट से कुछ लोग एक व्यक्ति को ढूंढते हुए ग्राम पंचायत मुंडा के भैंनाडोंगरी गांव आए थे। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम भैनाडोंगरी पहुंचकर ढूंढने आए व्यक्ति के संबंध में जानकारी एकत्रित कर उन्हे फोन के माध्यम से सूचना दी गई। जहां सूचना पर छ.ग. के ग्राम खालेकोटा से मान सिंह भैना पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वेंकटनगर ले जाकर शव की शिनाख्ती करवाई गई। जिस पर मान सिंह भैना ने शव को अपने पुत्र शिव चरण भैना उम्र 31 वर्ष के रूप में की गई, लेकिन शव के खराब स्थिति होने पर उन्हे शिनाख्ती में शंका जाहिर होना बताया। मान सिंह भैना ने बताया की उसका पुत्र 7 अगस्त शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया था, जहां उसकी खोजबीन करते हुए उसके पिता मान सिंह भैना अपने रिश्तेदार ग्राम पंचायत मुंडा के ग्राम भैनाडोंगरी गए हुए थे, लेकिन रिश्तेदारो द्वारा उसके पुत्र के यहां नही आने की बात कही गई थी, जहां मान सिंह भैना ने शव के शिनाख्ती के लिए और समय मांगा गया है।
रानी तालाब में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त पर शिवचरण भैना के रूप में शंका
रानी तालाब में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त पर शिवचरण भैना के रूप में शंका
वेंकटनगर। वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुण्डा के पास स्थित रानी तालाब के झाड़ियो में फंसे 31 वर्षीय अज्ञात युवक की दो दिन पुराना शव मिलने पर वेंकटनगर पुलिस ने शव की शिनाख्ती के संबंध में आसपास के ग्रामीणो से पूछताछ की गई, जहां चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान ग्रामीणो ने बताया की 8 अगस्त को छ.ग. के मरवाही के पास ग्राम खालेकोट से कुछ लोग एक व्यक्ति को ढूंढते हुए ग्राम पंचायत मुंडा के भैंनाडोंगरी गांव आए थे। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम भैनाडोंगरी पहुंचकर ढूंढने आए व्यक्ति के संबंध में जानकारी एकत्रित कर उन्हे फोन के माध्यम से सूचना दी गई। जहां सूचना पर छ.ग. के ग्राम खालेकोटा से मान सिंह भैना पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वेंकटनगर ले जाकर शव की शिनाख्ती करवाई गई। जिस पर मान सिंह भैना ने शव को अपने पुत्र शिव चरण भैना उम्र 31 वर्ष के रूप में की गई, लेकिन शव के खराब स्थिति होने पर उन्हे शिनाख्ती में शंका जाहिर होना बताया। मान सिंह भैना ने बताया की उसका पुत्र 7 अगस्त शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया था, जहां उसकी खोजबीन करते हुए उसके पिता मान सिंह भैना अपने रिश्तेदार ग्राम पंचायत मुंडा के ग्राम भैनाडोंगरी गए हुए थे, लेकिन रिश्तेदारो द्वारा उसके पुत्र के यहां नही आने की बात कही गई थी, जहां मान सिंह भैना ने शव के शिनाख्ती के लिए और समय मांगा गया है।

'