अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक के दक्षिण तट पर स्थित अरंडी गुफा आश्रम जहां विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ्त लाभ अमरकंटक व आसपास के नागरिकों को दिया जा रहा हैं। अरंडी में प्रत्येक रविवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा अनेक लाइलाज और बड़ी बीमारियों का ईलाज किया जाता है। 29 अगस्त को बाल्को कैंसर हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम ने 37 कैंसर प्रभावित मरीजों का परिक्षण किया गया, जिसमे 17 गभ्भीर होने पर बाल्को हॉस्पिटल कोरबा में मुफ्त इलाज के लिए बुलाया गया हैं।
अरंडी गुफा आश्रम शिविर में हो रहे ईलाज के दौरान रविवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं मंडला विधायक डॉक्टर मसकोले पहुंचकर डॉक्टरों की टीम से चर्चा कर स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी ली। और सहयोग का आश्वासन दिया।
मंडला विधायक ने अरंडी गुफा आश्रम के ट्रस्टी सदस्योंं से चर्चा मंडला जिले में भी शिविर लगाए का अग्रह किया जिससे स्थानीय लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। प्रत्येक रविवार को अलग-अलग बीमारियों का शिविर होता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें