पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को किया निलंबित, सैनिक हुआ अटैच
अनूपपुर। अमरकंटक (Amarkantak) थाना क्षेत्र के वारंट प्रकरण में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने प्रधान आरक्षक संत कुमार को निलंबित करते हुए सैनिक लाल ङ्क्षसंह को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना (Amarkantak Thana) क्षेत्र में वारंट प्रकरण क्रमांक 655/14, अपराध क्रमांक 181/14 धारा 294, 323, 506, 34 में गिरफ्तार दो आरोपी जोगीराम कोल पिता जगदीश कोल उम्र 20 वर्ष एवं तेर कोल पिता जगदीश कोल उम्र 18 दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 2 बराती को अमरकंटक पुलिस द्वारा 28 अगस्त को राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाल ने दोनो वारंटियों को जिला जेल भेजने के आदेश दिए। जिसके बाद अमरकंटक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संत कुमार व सैनिक लाल सिंह ने दोनो आरोपी को हथकड़ी लगाकर शाम 4.30 बजे बस स्टैण्ड राजेन्द्रग्राम पहुंचे और गहरवार बस में जिला जेल अनूपपुर के लिए बैठे। इस बीच दोनो वारंटी प्रधान आरक्षक व सैनिक को चकमा देते हुए हथकड़ी सहित भाग निकले, जहां पुलिस ने दोनो आरोपियों का पीछा किया, लेकिन दोनो बघर्रा के जंगल में घुस गए और फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें