अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना में दर्ज प्रकरण में नोटिस तामील करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपी चुनचुन सिंह ने अपशब्दो का प्रयोग करते हुए अभद्रता की गई और नोटिस लेने से मना कर दिया गया। जिसके बाद भालूमाड़ा पुलिस ने उसके घर के दीवार में नोटिस चस्पा करनी चाही तो आरोपी घर से बाहर निकल कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए नोटिस को फाड़ दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 353, 294, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 265/20 धारा 294, 506 के आरोपी चुनचुन सिंह पिता शिवानंद सिंह को नोटिस तामील कराने सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद वर्मा 29 अगस्त की दोपहर लगभग 2.30 बजे उसके घर पहुंचा, जहां आरोपी चुनचुन सिंह ने नोटिस तामील करने से मना कर दिया, जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने उक्त नोटिस उसके घर में चस्पा करने लगा, जहां चुनचुन घर से बाहर निकलकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए नोटिस को फाड़ दिया और उसके साथ अभद्रता की गई।
जिसकी सूचना सहायक उपनिरीक्षक ने तत्काल अपने परिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी चुनचुन सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें