शराब के नशे व जुआं खेलते पाए जाने पर चार पुलिस कर्मचारी लाइन अटैच
अनूपपुर। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही थानों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने 9 अगस्त की रात लगभग 12 बजे पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल पहुंचे। जहां उन्होने कोतवाली अनूपपुर सहित जैतहरी एवं चचाई थाना का निरीक्षण करते हुए थाना क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा की तथा लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मुद्दे पर भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए निरीक्षको को पूरा ध्यान रखने को कहा। जिसके बाद उन्होने फरार अपरोपियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त, बैंक व एटीएम में पैनी नजर रखने, अवैध तरीके से बिक रहे मादक पदार्थ जिनमें शराब, गांजा, कोरेक्स की बिक्री के खिलाफ छापेमार कार्यवाही करने संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। जिसके बाद थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था, थानों में सीसी टीवी कैमरे का चालू रखने तथा उसका डाटा स्टोर कर रखने के निर्देश दिए।
चार पुलिस कर्मचारी को किया लाइन अटैच
कोतवाली अनूपपुर में रात लगभग 12 बजे पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कोतवाली थाना परिसर में बने बैरक का निरीक्षण किया गया, जहां बैरक में एक प्रधान आरक्षक सहित तीन आरक्षक बैरक के अंदर कमरे में शराब के नशे की हालत में मिलने तथा जुआं खेलने की संदिग्धता पर मिलने व बैरक से कूद कर भागने पर एसपी ने यातायात में पदस्थ प्रधान आरक्षक जितेन्द्र नरवरिया, आरक्षक रामधनी तिवारी, आरक्षक शैलेश मिश्रा तथा कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आरक्षक रवि शंकर मरावी को लाईन अटैच करते हुए संपूर्ण घटना की जांच एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल को दिया गया है साथ ही कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण रखे और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो नही तो संबंधित थाना प्रभारी को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें