अनूपपुर। अपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन संपूर्ण जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत इनर एवं आउटर स्थलो में 27 अगस्त को 12 घंटे विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विशेषकर बिना नंबर के वाहनों एवं निर्धारित स्वरूप में नंबर प्लेट नही लगाने वाले वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई है। जिसमें पुलिस ने 371 वाहनों से 1 लाख 30 हजार 900 रूपए का समन शुल्क वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि इस चेकिंग अभियान से फरार आरोपी एवं आसामाजिक तत्वों की धर पकड़ के साथ वाहन के नंबर प्लेटो पर विशेष रूप से था। उन्होने बताया कि इस चालानी कार्यवाही का उद्देश्य विगत दिनों से जिले में बढ़ रहे वाहन की चोरियों एवं वारदातो पर नियंत्रण करना है। क्योंकि चोरी के वाहन लूट तथा बड़ी आपराधिक वारदात में प्रयुक्त किए जाते है। इस हेतु सम्पूर्ण जिलें के समस्त थानों में विशेष टीम गठित कर अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्यवाही आगामी दिवस में भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें