जानकारी के अनुसार रविन्द्र राठौर ने पत्र में लेख किया है कि जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवनी के आदर्शग्राम में संचालित अवैध क्लीनिक का संचालन समीर विश्वास द्वारा किया जा रहा है। जहां मरीजो की जान से खिलवाड़ करने के साथ उपचार के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। रविन्द्र राठौर ने आरोप लगाया है कि पूर्व में गलत उपचार के दौरान कुछ लोगो की मौत भी हो चुकी है, इसके खिलाफ न्यायालय में प्रकरण भी चल रहा है साथ ही पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उक्त अवैध क्लीनिक पर कार्यवाही की जा चुकी है साथ ही गलत इलाज पर क्षेत्र की जनता से लगातार शिकायते भी प्राप्त हो रही है। जिस पर समीर विश्वास द्वारा संचालित अवैध क्लीनिक की जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई।
विश्वास क्लीनिक के अवैध संचालन पर भाजायुमो के जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई शिकायत, कार्यवाही की मांग
Jaithari News, Anuppur News, Anuppur Samachar, News Anuppur,
अनूपपुर। जिले में अवैध क्लीनिकों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने से कोताही बरती जा रही है, जहां भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राठौर ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को पत्र लिखकर जैतहरी के आदर्शग्राम शिवनी में संचालित समीर विश्वास के द्वारा अवैध क्लीनिक के संचालन पर कार्यवाही की मांग की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें