Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश, सड़क पर मिली नोटों की गड्डी को थाने में जमा करवाई

महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश, सड़क पर मिली नोटों की गड्डी को थाने में जमा करवाई

शनिवार, 8 मई 2021

/ by News Anuppur


भोपाल। कोरोना महामारी ने आम आदमी के जीवन को सर्वाधिक प्रभावित किया है, ऐसे समय में लोग बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे है। ऐसे हालात में अगर कोई आम आदमी मेहनत की कमाई (रुपये) से कुछ जरूरी दवाई या सामग्री आदि लेने जा रहा हो और रास्ते में कहीं उसके रुपये खो जाए, तो उस पर तो मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता है।

ऐसा ही वाक्या पुलिस कंट्रोल रूम जहांगीराबाद में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल इशरत परवीन खान को देखने को मिला। परवीन खान 7 मई को प्रातः करीब 9 बजे आजाद मार्केट की तरफ जा रही थी, तभी उनकी नजर शंकर ऑइल के सामने रोड किनारे नोटों की गड्डी पर पड़ी। उन्होंने आसपास देखा तो कोई भी व्यक्ति वहाँ आते जाते नही दिखा। तभी परवीन ने नोटों की गड्डी उठाई और मानवता की मिसाल पेश करते हेतु व जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए थाना मंगलवारा पहुँची।

थाना पहुँचकर नोटों की गिनती की तो उसमें 100-100 रुपये की 70 नोट कुल 7000 रुपये निकले, जिन्हें हेड मोहर्रर के सुपुर्द किये एवं रोजनामचे में रिपोर्ट दर्ज करवाकर वायरलेस पर पूरे शहर में सूचना प्रसारित कराई गई। महिला पुलिसकर्मी द्वारा किये गए उक्त सराहनीय कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफ़ी प्रशंसा की गईं। 

उक्त राशि किसी व्यक्ति की गुमी हो तो कृपया थाना मंगलवारा 0755-2677389, 7049104116 पर सम्पर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR