Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: प्रशासनिक पहल पर शिक्षा से वंचित बालिका छंगी की होगी शिक्षा दीक्षा

प्रशासनिक पहल पर शिक्षा से वंचित बालिका छंगी की होगी शिक्षा दीक्षा

बुधवार, 23 जून 2021

/ by News Anuppur

अनूपपुर। सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद बेहतर परवरिश और शिक्षा से वंचित छंगी अब प्रशासनिक देखरेख में पढ़ाई जारी रख सकेगी। जिले के अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के बनबांधा टोला निवासी स्व. माधव महरा की बेटी छंगी महरा का कक्षा नवमी में जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हो गया है और उसके रहने के लिए छात्रावास में भी जगह उपलब्ध हो गई है। लगभग 10 वर्ष पहले छंगी के पिता का निधन हो चुका था, परिवार में वह अकेली रह गई और गांव में अपने चचेरे भाई के साथ अभाव भरा जीवन व्यतीत कर रही थी। जिसकी जानकारी शशिधर अग्रवाल ने बच्ची के बारे में जानकारी हासिल करते हुए पूर्व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को पत्र के माध्यम से शासकीय योजना के माध्यम से बालिका के शिक्षा और दीक्षा हेतु सहयोग की मांग रखी, जिससे बालिका का भविष्य उज्जवल हो सके। बालिका ने प्राथमिक व माध्यमिक स्तर की शिक्षा चटुआ में हासिल की। सहायक आयुक्त जनजाति विभाग पीएन चतुर्वेदी के निर्देश के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया हुई। विद्यालय के व्याख्याता कौशलेंद्र सिंह द्वारा कक्षा नवमी की समस्त विषयों की पुस्तकें और 10 सेट कॉपी सहित स्कूल बैग व अन्य शैक्षणिक सामग्री दी गई। इसी तरह बालिका का कन्या छात्रावास में भी प्रवेश करा दिया गया है। विद्यालय खुलने पर बालिका छंगी छात्रावास में रह सकेगी और बगल के स्कूल में नियमित रूप से अध्यापन का कार्य कर सकेगी। इसके साथ ही बालिका को खाने पीने की समस्या ना हो इसके लिए वर्तमान में खाद्य विभाग द्वारा अनाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR