वेंकटनगर। शासकीय नवीन महाविद्यालय वेंकटनगर में कलेक्टर एवं अग्रणी प्राचार्य डाॅ. परमानंद तिवारी के आह्वान पर 21 जून से चलाए जा रहे कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय वेंकटनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा 23 जून को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जहां इस जागरूकता रैली के माध्यम से नगर वासियों एवं युवाओं से अपील की गई कि वे टीकाकरण स्थल पर उपस्थित होकर कोविड़ 19 का टीकाकरण अवश्य लगवाए। महाविद्यालय वेंकटनगर के प्राचार्य डाॅ. आर.के. सोनी ने समस्त ग्रामवासियों एवं युवाओं से अपील की है कि वे सभी युवा जो 18 वर्ष से ऊपर है अनिवार्य रूप से टीकारण कराये। वहीं जागरूकता रैली के अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, क्रीड़ा अधिकारी, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, कम्प्यूटर आॅपरेटर सहित आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भूमिका सराहनीय रही है।
महाविद्यालय वेंकटनगर के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, लोगो किया गया जागरूक
महाविद्यालय वेंकटनगर के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, लोगो किया गया जागरूक

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें