अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में 11 अप्रैल की सुबह कोरोना संक्रमण से 38 वर्षीय महिला की मौत की खबर सामने आई है। जहां परिजनो द्वारा महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय महिला नगर पालिका पसान के भालूमाड़ा निवासी है। सीएमएचओं डाॅ. एस.सी. राय ने बताया कि मृतिका के पिता की मृत्यु 10 अप्रैल को अंबिकापुर में कोरोना से हुई थी, मृतिका अपने मायके बिजुरी गई थी, जब उसे जिला चिकित्सालय लाया गया तो उसका आॅक्सीजन लेवल काफी कम था।
जिला चिकित्सालय में कोरोना से पहली मौत में उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी अपने परिवार में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसका कोविड टेस्ट आवश्य कराएं। वहीं जिले में मारने वालो की संख्या 17 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें