Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ANUPPUR सहित आसपास के क्षेत्रो में भूकंप झटके

ANUPPUR सहित आसपास के क्षेत्रो में भूकंप झटके

रविवार, 11 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur



अनूपपुर।  कोरोना लहर से परेशान,भयभीत लोगों को रविवार 11 अप्रैल की दोपहर आए भूकंप ने हिला कर रख दिया। अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों में महसूस किया गया। कुछ सेकेण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गयीं। पंखे -सामान हिलने लगे। लोगों ने इस कंपन और आवाज को स्पष्ट महसूस किया। बच्चेजवानबुजुर्ग सभी जान बचाने के लिये बाहर भागे।



 प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर - बिलासपुर की सीमा पर इसका केन्द्र था। जमीन में दस किमी की गहराई पर 3.7 तीव्रता का भूकंप था। अनूपपुरजैतहरी,  वेंकटनगर,  कोतमा,  चचाई,  धनपुरी में यह झटके महसूस किये गये। जबकि अधिक पहाड़ी ऊंचाई वाले राजेन्द्रग्रामअमरकंटक में भूकंप महसूस नहीं किया गया या इसकी लोगों ने पुष्टि नहीं की है। भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारों की माने तो यह कंपन भूगर्भीय घटना हैं जो गडग़ड़हट के साथ हैं ऐसा लगता हैं कि जमीन के अन्दर कोई भू परत धसकी हो। जिससे कंपन महसूस किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR