अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अनूपपुर एवं संस्था सेवार्थी सोशल वेल फेयर आर्गनाईजेशन के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। स्वच्छता प्रशिक्षण में नगर पालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर ने सभी सफाई संरक्षको को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह चंदेल, स्वच्छता निरिक्षक डी.एन. मिश्रा, बृजेश मिश्रा एवं संस्था के प्रभारी नीरज पुरोहित, दीपक, लौकेश, घनश्याम उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल ने सभी सफाई संरक्षको को स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया कि शासन के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद अनूपपुर का भी चयन किया गया है। नगर को वर्ष 2018 के सर्वेक्षण में नम्बर वन बनाने के लिए आप सभी को मेहनत एवं प्रयास करने होंगे, जिससे हमारा शहर नम्बर वन बन सके।
स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें