पांच वर्ष में दोगुना रूपए देने का दिया लालच, ग्रामीणो ने की एसपी से शिकायत
अनूपपुर। जिले में चिटफंड कंपनी द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के गरीबो की अज्ञानता व बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए लुभावने वादे कर पांच वर्षो में दोगुना राशि वापस देने का लालच देकर ठगा जा रहा है। ऐसी ही एक मामले में ३० जनवरी को थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम वेंकटनगर में निवास करने वाले कई ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए बुधवरिया गोड द्वारा एचबीएन डेयरीस् एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के माध्यम से पांच वर्ष तक किश्त के माध्यम से रूपए जमा कराने के बाद अब रूपए देने से मना किया जा रहा है। शिकायतकर्ता मामता यादव पति कामता यादव, कला यादव पति रामकुमार यादव, दसमतिया बाई पति सुरेश पनिका, रामकली केवट पति स्व. लक्ष्मण केवट, हेमवती यादव पति शिवकुमार यादव सभी निवासी वेंकटनगर के है। जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। वर्ष २०१० में बुधवरिया बाई हम सभी को एचबीएन डेयरीस् एण्ड एलाईड लिमिटेड कंपनी के बारे समझाने आई और उनके द्वारा तिमाही ९०० रूपए पांच वर्ष तक जमा करने के बाद रूपए दोगुना वापस देने की बात कहते हुए हम सभी से फार्म भरवाकर हम लोगो से प्रति तिमाही ९०० रूपए किश्त की राशि ले जाती रही। लेकिन ८ वर्ष बीत जाने के बाद हमे हमारे पैसे वापस नही किया जा रहा है। बुधवरिया गोड द्वारा हमारे अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुए अगले माह पैसा देने की बात कह हम लोगो को धोखा दे रही है। जिस पर ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से रूपए वापस दिलाए जाने की मांग करते हुए चिटफंड कंपनी तथा बुधवारिया बाई के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच के निर्देश थाना प्रभारी जैतहरी को दिए गए है, जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
अनूपपुर। जिले में चिटफंड कंपनी द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के गरीबो की अज्ञानता व बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए लुभावने वादे कर पांच वर्षो में दोगुना राशि वापस देने का लालच देकर ठगा जा रहा है। ऐसी ही एक मामले में ३० जनवरी को थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम वेंकटनगर में निवास करने वाले कई ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए बुधवरिया गोड द्वारा एचबीएन डेयरीस् एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के माध्यम से पांच वर्ष तक किश्त के माध्यम से रूपए जमा कराने के बाद अब रूपए देने से मना किया जा रहा है। शिकायतकर्ता मामता यादव पति कामता यादव, कला यादव पति रामकुमार यादव, दसमतिया बाई पति सुरेश पनिका, रामकली केवट पति स्व. लक्ष्मण केवट, हेमवती यादव पति शिवकुमार यादव सभी निवासी वेंकटनगर के है। जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। वर्ष २०१० में बुधवरिया बाई हम सभी को एचबीएन डेयरीस् एण्ड एलाईड लिमिटेड कंपनी के बारे समझाने आई और उनके द्वारा तिमाही ९०० रूपए पांच वर्ष तक जमा करने के बाद रूपए दोगुना वापस देने की बात कहते हुए हम सभी से फार्म भरवाकर हम लोगो से प्रति तिमाही ९०० रूपए किश्त की राशि ले जाती रही। लेकिन ८ वर्ष बीत जाने के बाद हमे हमारे पैसे वापस नही किया जा रहा है। बुधवरिया गोड द्वारा हमारे अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुए अगले माह पैसा देने की बात कह हम लोगो को धोखा दे रही है। जिस पर ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से रूपए वापस दिलाए जाने की मांग करते हुए चिटफंड कंपनी तथा बुधवारिया बाई के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच के निर्देश थाना प्रभारी जैतहरी को दिए गए है, जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें