Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोतवाली, पुलिस लाईन सहित कन्या स्कूल ने नही दी गई शहीदो श्रद्धांजलि

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

/ by News Anuppur

अनूपपुर। एक ओर जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरा देश सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट के समस्त शासकीय कार्यालयो के अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वार ३० जनवरी की सुबह ११ बजे से दो मिनट का मौन रख महात्मा गांधी तथा देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कोतवाली अनूपपुर, पुलिस लाईन तथा शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा उनके सिद्धांतो को भुल अपने-अपने कार्यालयो के परिसरो में धुप तापते देखे गए। एक तरफ जहां एक दिन पहले ही अपर कलेक्टर द्वारा सभी शासकीय विभागो के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्धारित समय से पूर्व पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीदो की स्मृति में श्रद्धा पूर्वक श्रद्धाजलि अर्पित किया जाना था। लेकिन इस श्रद्धांजलि में जहां शासकीय कन्या उमा. विद्यालय के प्राचार्य पी.के. लारिया जहां विद्यालय से अनुपस्थित रहे वहीं विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र इधर उधर घुमते देखे गए, इतना ही नही कोतवाली अनूपपुर के प्रभारी विभेन्दु वेंकट टांडिया सहित उनके स्टॉफ भी इस कोतवाली परिसर में धुम सेकते तथा पुलिस लाईन में रक्षित निरीक्षक कमलेश सिंह परस्ते सहित अन्य स्टॉफ भी  अनभिज्ञता दिखाते हुए बापू व शहीद हुए सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR