Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

छात्रावास परिसर में करंट फैलने से महिला चौकीदार घायल

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

/ by News Anuppur

घटना के समय छात्रावास अधीक्षिका रही नादारद
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय सीनियर/पोस्टमैट्रिक अनुसूचिज जाति कन्या छात्रावास में ४ फरवरी की रात लगभग ९.३० बजे परिसर के गेट में एलटीलाईन टूट कर गिर जाने से परिसर के करेंट फैल गया, जिसके कारण छात्रावास की महिला चौकीदार सुमित्रा बारी पति स्व. सुमिरन बारी उम्र ४० वर्ष करंट की चपेट में आ जाने से घायल हो गई, घटना के समय छात्रावास अधीक्षिका अर्चना नामदेव छात्रावास में अनुपस्थित रही। जिसके बाद तत्काल ही आसपास के लोगो द्वारा घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
१०० सीटर है छात्रावास
शासकीय सीनियर/पोस्टमैट्रिक अनुसूचिज जाति कन्या छात्रावास जिसमें प्री-मैट्रिक में ५० तथा पोस्ट मैट्रिक में १४ छात्राएं दर्ज है। लेकिन घटना के समय छात्रावास में ३० छात्राएं ही उपस्थित रही। वहीं अधीक्षिका अर्चना नामदेव की अनुपस्थिति में जहां छात्राओ की सुरक्षा पर भी सवाल खडे हो गए।
भवन की सुरक्षा पर नही दिया गया ध्यान
शासकीय सीनियर/पोस्टमैट्रिक अनुसूचिज जाति कन्या छात्रावास परिसर के बांउड्रीवॉल के ऊपर से ११ केव्ही विद्युत लाईन गुजरी है, जहां पर अचानक एलटीलाईन के ११ केव्ही विद्युत लाईन के ऊपर गिरने से परिसर में करंट फैल गया, जबकि छात्रावास की चहरदिवारी के १५ फिट ऊपर से गुजरी ११ केव्हीलाईन से किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR