Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

शा.उ.मा. विद्यालय भाद में वार्षिक उत्सव संपन्न

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

/ by News Anuppur

उत्कृष्ट कार्य हेतु अंजली सिंह हुई सम्मानित
अनूपपुर। विकासखंउ अनूपपुर के सुदूर अंचल में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद में शिक्षा सत्र 2017-18 का वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति नरेश सिंह एवं अध्यक्षता ग्राम पंचायत भाद के सरपंच प्रेमवती सिंह ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत एकल एवं समूह गायन, नृत्य, गीत, संगीत, एकांकी लघुनाटिका एवं प्रहसन द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां कुशल एवं सफल मंच संचालन के साथ-साथ हिन्दी विषय का उत्कृष्ट अध्यापन, श्रेष्ट प्रशिक्षक एवं मंडल परीक्षा के मूल्यांकन कर्ता के रूप में जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाली विद्यालय की वरिष्ट अध्यापक अंजली सिंह को कार्यक्रम की अध्यक्षत एवं सरपंच प्रेमवती सिंह द्वारा उन्हें उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशास्ति पत्र से सम्मानित किया गया। नरेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का मार्गदर्शक होता है। अभिभावक इन्ही शिक्षकों के भरोसे अपने नौनिहालों को इस उम्मीद के साथ सौंपते हैं कि ये निश्चित रूप से इनका सर्वांगीण विकास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगे। मुख्य अतिथि नरेश सिंह एवं प्राचार्य बी.डी. सिंह द्वारा अंजली सिंह को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण-पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR