Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

व्याख्याता के.के.दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा शासकीय कार्यों में उदासीनता अथवा लापरवाही बरतने के कारण प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर एवं केन्द्राध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल पुष्पराजगढ़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कमिश्नर द्वारा जारी सूचना पत्र में कहा गया है कि आपकों माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की परीक्षा 2017-18 हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल पुष्पराजगढ़ केंद्र क्रमांक 361111 जिला अनूपपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा केंद्र में जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल द्वारा 10 मार्च को 17 नकल प्रकरण बनाए गए एवं संभाग स्तरीय उडऩदस्ता दल द्वारा 13 मार्च को 3 नकल प्रकरण बनाया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा परीक्षा जैसे संवेदनशील मामले में लापरवाही की जा रही है। आपका उपरोक्त कृत्य म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा डी की श्रेणी में आता है। अत: उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जिसके लिए आप अपना जवाब 20 मार्च शाम 5.30 बजे तक कमिश्नर शहडोल संभाग के समक्ष प्रस्तुत करें। जवाब के संतोष जनक प्राप्त नही होने की दशा में आपके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR