Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अवैध गिट्टी का परिवहन करते दो हाइवा जब्त

गुरुवार, 8 मार्च 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह खनिज पदार्थो के उत्खन्न एवं परिवहन की लगातार सूचना के बाद खनिज विभाग द्वारा माफियाओ की खुली छुट दे रखी है। जिसके बाद मुखबिर की सूचना बेनीबारी थाना प्रभारी अरविंद कुमार साहू ने 7 मार्च को ग्राम लीलाटोला से दमेहडी के बीच दो हाईवा को खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन करते जब्त किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की लीला से नोनघाटी सडक निर्माण में अवैध बोल्डर एवं गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बेनीबारी ने अपने स्टॉफ सहायक उपनिरीक्षक कमल किशोर चंद्रोल, प्रधान आरक्षक संतोष पांडेय, आरक्षक विमल सिंह के साथ रवाना हुए। जिन्होने लीला से दमेहडी के बीच दो हाईवा क्रमांक एमपी ६५ एच ०१६८ एवं एचआर ३८ व्ही ९३५५ को रोका गया तथा वाहन में लोड गिट्टी से संबंधित दस्तावेजो की मांग वाहन चालको से की गई। लेकिन वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसके बाद  दोनो वाहन चालको रामानुज केवट पिता पारसनाथ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डागनीहा सतना, राजेंद्र केवट पिता रामनेवाज केवट उम्र 30 वर्ष निवासी बाणसागर शहडोल के खिलाफ म.प्र. गौंड खनिज अधिनियंम 2006 की धारा १, १८, ५ के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनो को थाने में खड़ा कराया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR