Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पूर्व में की गई छेडछाड पर आरोपी शिक्षक ने शिकायत वापस लेने बनाया छात्रा पर दवाब

सोमवार, 12 मार्च 2018

/ by News Anuppur
छात्रा की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतमा। भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक द्वारा गुरु- शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए नाबालिग छात्रा के साथ पूर्व मे की गई छेडछाड की गई थी, जिसपर छात्रा ने साहस दिखाते हुए पूर्व मे ही थाना मे आरोपी शिक्षक धर्मराज केवट के खिलाफ  धारा 354  एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी द्वारा छात्रा व उसके परिजनो को डरा धमका कर मामला वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा था। जहां 1 मार्च को पुन: छात्रा को धमकी देने के साथ मामले पर राजीनामा का दवाब बनाया गया। जिसकी शिकायत छात्रा एवं परिजनो ने थाने पहुंच आरोपी शिक्षक धर्मराज केवट एवं भाई रमेश केवट पिता छेदीलाल केवट के खिलाफ धारा 195 ए, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR