Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पैरा में लगी आग, ग्रामीणो ने विद्युतकर्मियों को घेर लगाया लापरवाही का आरोप

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोदैली में ८ मार्च की दोपहर लक्ष्मण यादव के घर के पास खलिहान में रखे पैरा में विद्युत खंभे में हुए शॉट सर्किट से आग लग गई। घटना में पास ही नत्थू यादव की बैलगाड़ी भी आग की भेट में जलकर स्वाहा हो गई। जिसके उपरांत गुस्साएं ग्रामीणो ने क्षेत्र में बिजली मरम्मती कार्य में जुटे विद्युतकर्मियों को घेराव कर उनकी लापरवाही में पैरा में आग लगने की बात कही साथ ही पत्थराव आरम्भ दिया। घटना की सूचना विद्युतकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया तथा विद्युतकर्मियों को वहां से हटाया। बताया जाता है कि दोपहर के दौरान बिजली कर्मी मरम्म्ती कार्य के लिए ग्राम कुदैली की बिजली काटकर अन्य दूसरी जगह आपूर्ति काटने चले गए। इसी दौरान लक्ष्मण यादव के रखे पैरे में आग लग गई। जहां लौट रहे बिजलीकर्मियों को ग्रामीणों ने घेराव कर उनकी लापरवाही में बिजली की शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही। जिसमें बिजलीकर्मियों के इंकार के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने विवाद करना आरम्भ कर दिया। आगजनी की घटना में ग्रामीणों ने ४० हजार रूपए के नुकसान की बात कही। जिसपर अनूपपुर जेई दिनेश तिवारी ने पंचनामा बनाकर मुआवजा प्रदाय की रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR