Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कलेक्टर को ही ज्ञापन सौपने की बात कह नायब तहसीलदार को किया बैरंग वापस

कलेक्टर को ही ज्ञापन सौपने की बात कह नायब तहसीलदार को किया बैरंग वापस

सोमवार, 12 मार्च 2018

/ by News Anuppur

आशा, ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन ने रैली निकाल सौपा ज्ञापन

अनूपपुर। म.प्र. आशा, ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन अनूपपुर ने अपनी ३ सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर 10 मार्च से जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे के पास अनिश्चित कॉलीन हडताल पर बैठी हुई है। जहां 12 मार्च को जिले भर की आशा, ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता ने अनशन स्थल से रैली निकाल मुख्यमंत्री केनाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपने संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंची। वहीं ज्ञापन लेने पहुंच नायब तहसीलदार मुन्नीलाल पांडेय को आशा, ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता ने ज्ञापन देने से मना करते हुए कलेक्टर अजय शर्मा को ही ज्ञापन सौपने के लिए संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में नारा लगाना प्रारंभ कर दिया गया। जिसके बाद ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर ने पांच सदस्यी टीम को अंदर बुलाया गया। वहीं ज्ञापन देते समय आशा, ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपते हुए उन्हे स्थानीय समस्याओ से भी अवगत कराया गया। जिसके बाद कलेक्टर अजय शर्मा ने स्थानीय समस्याओ को जल्द ही निराकरण करने के साथ शासन स्तर की मांग की ज्ञापन को शासन तक प्रेषित करने की बात कही गई। वहीं आशा, ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन की जिलाध्यक्ष सम्पतिया राठौर ने अपनी प्रमुख मांगो में आशा एवं सहयोगिनी कर्मचारी को शासकीय कर्मचारी मान्य किए जाने, आशा कार्यकर्ताओ को प्रत्येक गांव आरोग्य केन्द्र में नियुक्त किए जाने तािा आशा सहयोगनी को 15 हजार एवं आशा कार्यकर्ताओ को 10 हजार मानदेय दिए जाने संबंध मांगो के निराकरण के लिए मांग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR