अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की प्राकृतिक सौदर्यता पर खनिज माफियाओ द्वारा अपनी नजर गढाते हुए पत्थरो का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन करने में लगे हुए। जिसकी लगातार शिकायत के बाद भी खनिज विभाग द्वारा इस ओर किसी तरह की कार्यवाही नही की जाती। जिस पर करनपठार थाना अंतर्गत 9 मई को थाना प्रभारी अरविंद साहू ने अपने स्टॉफ के साथ कस्बा भ्रमण के दौरान दमेहडी तिराहे के पास 4 हाईवा वाहनो पर अवैध गिट्टी के परिवहन किए जाने पर हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 07 एचबी 5708, एमपी 07 एचबी 5715, एमपी 07 एचबी 5690 एवं एमपी 07 एचबी 5712 को रोका गया, जिस पर वाहन चालको ने मौके से भागने का असफल प्रयास किया। वहीं पुलिस ने चारो वाहनो को रोक वाहनो में लोड गिट्टी से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जिस पर चारो वाहन चालको ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जिस पर पुलिस ने चारो वाहनो को जब्त करते हुए उन्हे करनपठार थाने में खड़ा कराते हुए धारा 18 (1) (5) म.प्र. खनिज गौंड अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें