अनूपपुर। अमलाई से अनूपपुर मुख्यालय तक स्कूटी के माध्यम से परिवहन कर अवैध तरीके से बेचने के लिए लाई जा रही अवैध शराब को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चचाई रोड अंडर ब्रिज तिराहे के पास से घेराबंदी कर आरोपी को पकडते हुए उसके कब्जे से 40 पाव अंग्रेजी शराब तथा 29 बोतल बीयर जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अंडर ब्रिज तिराहे के पास घेराबंदी कर अमलाई की ओर से आ रही बिना नंबर की स्कूटी वाहन चालक दिनेश खेमका उर्फ दीनू पिता शंकरलाल खेमका उम्र 42 वर्ष निवासी राम जानकी मंदिर निवासी पटौराटोला को रोककर तलाशी ली गई। जहां उसके कब्जे से स्कूली में रखे दो झोले में 40 पाव अंग्रेजी शराब तथा 29 बोतल बीयर अनुमानित कीमत 13 हजार 500 रूपए की जप्त कर आरोपी दिनेश खेमका के खिलाफ धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक एपी सूर्यवंशी, पीएसआई आकांक्षा सिंह, एएसआई पीडी आंधवान, आरक्षक शैलेंद्र दुबे, अब्दुल कलीम, शेख रशीद व दिनेश शामिल रहे।
Anuppur News: 40 पाव अंग्रेजी व 29 बोतल बीयर सहित आरोपी गिरफ्तार
Anuppur News: 40 पाव अंग्रेजी व 29 बोतल बीयर सहित आरोपी गिरफ्तार

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें