Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पवित्र नगरी Amarkantak की जन समस्याओ को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

पवित्र नगरी Amarkantak की जन समस्याओ को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

बुधवार, 9 मई 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक की जन समस्याओ के लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अमरकंटक नपाधिकारी को सौंपा गया। वहीं ज्ञापन के माध्यम से नगर कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि पवित्र नगरी अमरकंटक के उत्तर तट और दक्षिण तट पर हो रहे निर्माण पर रोक लगाई जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी निवासरत परिवार को लाभ दिया जाए, प्रधानमंत्री शौचालय योजना का सभी परिवार को लाभ दिया जाए, हाट बाजार पर हो रहे अवैध वसूली की जांच किए जाने, विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शासन के नियमानुसार सभी वर्ग के लिए दुकाने आवंटित किए जाने, नगर में जगह-जगह प्याऊ की व्यस्था, तत्कालीन कलेक्टर एस परमार के निर्देशानुसार मंदिर प्रांगण व परिसर स्थित ट्रस्ट के कार्यालय तथा रसोई घर को मंदिर के कला कृतियो के अनुसार नवीनीकरण किया जाए, साफ सफाई के लिए मशीन यंत्र उपलब्ध कराए जाए, वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 4 तक कचरा फेंकने कचरा घर या डस्टबीन उपलब्ध करया जाए, गेस्ट हाउस का किराया एवं सभी दस्तावेज कार्यालय के सामने चस्पा किया जाने संबंधी मांगो का ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में धनजंय तिवारी, श्याम लाल सेन, शक्ति पांडे, मनोज जैन, देवेन्द्र जैन, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश द्विवेदी, महामंत्री सागर द्विवेदी एवं यूथ कांग्रेस अमरकंटक नगरध्यक्ष बिरू तंबोली उपस्थत रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR