Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: धर्मान्तरण कानून का उल्लंघन पर विवाह कराने वाले अधिकारियो के विरूद्ध सौंपा गया ज्ञापन

Anuppur News: धर्मान्तरण कानून का उल्लंघन पर विवाह कराने वाले अधिकारियो के विरूद्ध सौंपा गया ज्ञापन

शनिवार, 5 मई 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य हिन्दू वादी संगठन अनूपपुर द्वारा मंडला में संपन्न आदि उत्सव में धर्मान्तरण कानून का उल्लंघन करते हुए कराए गए अवैध विवाह तथा अपने पदीय दायित्वो का दुरूपयोग, कदाचरण करने वाले अधिकारियो को तत्काल हटाए जाने पर ४ मई को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग के नाम एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह को 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। जहां ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया कि मंडला जिले के रामनगर में 24 से 26 अप्रैल तक आदिवासी समाज की संस्कृति, संरक्षण, संवर्धन एवं उत्साह हेतु आदि उत्सव का आयोजन शासन द्वारा किया गया था। इस आयोजन में एक मुस्लिम युवक तथा अनुसूचित जनजाति की युवती का विवाह कराया गया नियमानुसार यह धर्मान्तरण कराए बगैर निकाह कराया गया। इसलिए यह विवाह कराने के लिए प्रशासन दोषी है। 26 अप्रैल को इसी सम्मेलन में हिन्दू युवक मुस्लिम महिला के साथ निकाह कराया गया। हिन्दू युवक ने जब मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं किया तो किस आधार पर निकाह कराया गया। धर्मांतरण से संबंधित म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अधिनियम का संधारण कलेक्टर के पास होता है। पूरी जानकारी के बाद कलेक्टर मंडला द्वारा इस अवैध निकाह की अनुमती देना गंभीर विषय है। हिन्दू संगठन ने मांग रखी कि 7 दिनों के अंदर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, कलेक्टर मंडला और सीएमओ नगरपालिका परिषद मंडला को हटाया जाए ऐसा न होने पर निर्धारित अवधि के बाद कलेक्ट्रेट के समक्ष क्रमिक धरना दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालो में विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल) अनूपपुर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रकांत तिवारी, जिला मंत्री रोशन पुरी, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख पंकज मिश्रा, सत्संग प्रमुख ललित दुबे, सह संयोजक अंशु केशरवानी, प्रीतम तिवारी, राज बहोर सिंह, बाल्मीक जयसवाल, सुरभि जयसवाल, आशीष मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR