Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: पुलिस लाईन में हुआ बलवा परेड, जमकर चली लाठी-पत्थर

Anuppur News: पुलिस लाईन में हुआ बलवा परेड, जमकर चली लाठी-पत्थर

मंगलवार, 29 मई 2018

/ by News Anuppur

पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ बलवा परेड का अभ्यास

अनूपपुर पुलिस लाईन अनूपपुर में 29 मई को आगामी आने वाले त्योहारों एवं किसान आंदोलन के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाए रखने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन की उपस्थिति में बलवा परेड का अभ्यास रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते द्वारा कराया गया। बलवा परेड में जिला पुलिस बलए एसएएफ  के बल, नगर सेना बल शामिल रहे। किसी भी आपात स्थिति में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर बलवाईयों एवं उपद्रविंयों द्वारा पत्थरबाजी एवं तोडफोड की स्थिति में अपने आप को एवं जनधन को सुरक्षित रखते हुए बलवाईयों पर किस तरफ कार्यवाही की जाती है। उक्त बलवा परेड मे सर्वप्रथम बलवाईयों को बलवा की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए मजिस्ट्रेट एवं तहसील दार द्वारा समझाईश दी गई। उसके बाद बलवाईयों द्वारा पत्थर बाजी करने पर अशु्रगैस के गोले एवं सेल छोडे गए तथा बलवाईयो के तितर बितर नही होने पर आवश्यक बल का प्रयोग किया गया। बलवाई तितर बितर ना हो कर और उग्ररूप धारण कर शासकीय एवं प्राईवेट सम्पतियों में तोडफोड करने लगे जिससे ज्यादा जनधन की हानि होने की स्थिति निर्मित हो गई जिस पर मजिस्ट्रेट द्वारा 2 राउंड गोली चलाने का आदेश दिया गया। जिसमे बलवाईयों के लीडर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु रवाना किया गया। बलवाईयो के लीडर को गोली लगने पर सारे बलवाई तितर बितर हो गए इसके बाद सर्चिंग पार्टी द्वारा घटना स्थल के आसपास की एरिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया। बलवा परेड में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, जिला होमगार्ड कमाडेंट जेपी उईके, थाना प्रभारी कोतवाली, चचाई, जैतहरी, भालूमाडा, यातायात प्रभारी एवं स्टॉफ के अलावा समस्त थाना चौकी बल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल शामिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR