Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

शा. उ.मा. विद्यालय पोडकी में लटकता रहा ताला, 2 शिक्षको के भरोसे 200 छात्र

शा. उ.मा. विद्यालय पोडकी में लटकता रहा ताला, 2 शिक्षको के भरोसे 200 छात्र

बुधवार, 27 जून 2018

/ by News Anuppur

अव्यवस्थाओं के बीच संचालित विद्यालय, २ शिक्षक अन्यंत्र संलग्र

अनूपपुर। नए शिक्षण सत्र के प्रारंभ होते ही जहां जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयो में स्वच्छता, शौचालय, पेयजल व बिजली आपूर्ति कराए जाने के निर्देश दिए है, वहीं पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय पोंडकी 27 जून को ताला लटका रहा, इस नए विद्यालय भवन में जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी बताई जा रही है, वहीं इस विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 200 सेअधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है, साथ ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। लेकिन नए भवन में विद्यालय की जगह पोड़की तिराहे में स्ििात पुराने विद्यालय से संचालन किया जा रहा है।

नए भवन में नही है मूलभूत सुविधाएं

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़की के नए भवन में जहां 27 जून को ताला लटका हुआ था, वहीं जब इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य कुदंन सिंह मरावी से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि विद्यालय का हैण्डपंप खराब होने के कारण यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है साथ ही दो बार आसमाजिक तत्वो द्वारा बिजली केबिल चोरी कर ले गए जिसके कारण विद्यालय में अंधेरा छाया रहता है। जिसकी जानकारी हमने पीएचई एवं विद्युत विभाग में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस ओर अब तक कोई ध्यान नही दिया गया।

200 विद्यार्थियो का भविष्य अंधकार में

प्रभारी प्राचार्य कुदंन सिंह मरावी ने जानकारी देते हुए बताया की नए शिक्षण सत्र में कक्षा 9वीं से 12 वीं तक 100 छात्रो ने प्रवेश लिया है साथ वर्तमान समय में 200 छात्र अध्ययनरत है। जिन्हे पढ़ाने के लिए 4 शिक्षक पदस्थ किए गए है। लेकिन पुराने विद्यालय में इन बच्चो के लिए कक्ष नही है वहीं 2 शिक्षको को दूसरे विद्यालयो में अटैच कर दिया गया है, जिसके कारण छात्रो को नियमित रूप से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त नही होने पर बच्चो को भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।

2 शिक्षको के भरोसे 200 छात्र

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडकी में जहां नए स्कूल भवन में अव्यवस्थाओं का अंबार बताया जा रहा है, वहीं लगभग 200 छात्र को पढ़ाने के लिए 4 शिक्षक पदस्थ है। जिनमें 2 शिक्षको को अन्य विद्यालय में संलग्र किया गया है। जिनमें सुमति बाला जाटव को हाई स्कूल लखौरा तथा सुशीला मरावी को कन्या आश्रम लखौरा में नियम विरूद्ध संलग्र किया गया है।

सूचना के बाद खुला विद्यालय का ताला

जब इस संबंध में सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होने बिजली, पानी जैसी समस्या बताकर पुराने हाई स्कूल भवन में संचालन किए जाने की बात कही गई और नए भवन में एक भृत्य को भेजकर विद्यालय का ताला खोल कर बैठाया गया, जो विद्यालय पहुंचने वाले लोगो को पुराने विद्यालय की ओर भेजने लगा।

इनका कहना है

मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. सलोनी सिडाना, जिपं सीईओ अनूपपुर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR