Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नपा प्रशासन बिजुरी ने जेसीबी मशीन की कि खरीदी

नपा प्रशासन बिजुरी ने जेसीबी मशीन की कि खरीदी

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

/ by News Anuppur
बिजुरी। नगर पालिका परिसर बिजुरी में नपा प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन की उपलब्धता नही होने के कारण कई कार्यो में परेशानी को देखते हुए जेसीबी मशीन की खरीदी की गई। जहां नपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह, नपा उपाध्यक्ष नीलम जैन द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने बताया कि नगर में गंदे पानी की निकासी, नालों की साफ-सफाई सहित अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। इस मौके पर पार्षद सतीश शर्मा, शहबीन पनिक, सीताराम यादव, कलावती, राम सिंह के साथ नगर के राजेश रजक, दीपक शर्मा, बृजेश शाहनी, सचिन जैन, संजीव पांडेय, संतोष सिंह, जमील अहमद, केश कुमार चौधरी, हकीम अहमद, थानेश्वर द्विवेदी, सूरज सोनी, हेमू द्विवेदी सहित नपा के कमलेश त्रिपाठी, राम बिहारी मिश्रा, पंकज श्रीवस्तवए लखन पनिक, लखन साहू, अनिल कुमार नामदेव, विनोद पांडेय, लखन साहू, लक्ष्मी  राठौर, धनन्जय पटेल अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR