Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सब्जी विक्रताओं से स्वेछानुसार लेते सब्जी दान, गरीब, आश्रम एवं स्कूलो में करते नि: शुल्क वितरण

सब्जी विक्रताओं से स्वेछानुसार लेते सब्जी दान, गरीब, आश्रम एवं स्कूलो में करते नि: शुल्क वितरण

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

/ by News Anuppur
पुष्पेन्द्र रजक, राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में बीएसडब्ल्यू के छात्रो एवं समाजेसेवियों द्वारा गरीब बच्चो एवं बैगा जनजातियों के लिए नि:शुल्क सब्जी वितरित किए जाने के लिए सब्जी बैंक का प्रारंभ किया गया। जिसके माध्यम से प्रत्येक रविवार को राजेन्द्रग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लगने वाले प्रत्येक दुकानों में जा कर उनसे स्वेच्छानुसार सब्जी दान करने का निवेदन करते हुए प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार में 50 से 70 सब्जी व्यापारियों से सब्जी एकत्रित कर आसपास के गरीब बैगा जनजाति के बच्चों, आश्रम, छात्रावास, स्कूल एवं उनके घरो में पहुंचा देते है। जिससे उन परिवारो व बच्चो को सप्ताह भर सब्जियों के सेवन का लाभ मिलता है। उक्त सब्जी बैंक द्वारा अब तक 8 से 10 क्विंटल सब्जी एकत्रित की जा चुकी है। वहीं सब्जी बैंक को चलाने में समाजसेवी बाल्मिक जायसवाल और अंशु केशरवानी का विशेष योगदान रहा इसके साथ सब्जी बैंक को सफल बनाने में बीएसडब्ल्यू के छात्र जितेंद्र जायसवाल, अजय कुशवाहा, निर्मल गौतम, हिमांशु सोनी, अभिषेक पांडेय, शिवानंद गौतम, मयंक ठाकुर, उदयभान, अनिंद्रा एवं राजेंद्रग्राम के ग्रामीण राजू सेन, रमेश जयसवाल, मोनू सिंह, सागर सेन, राजा, जागेश्वर आदि का विशेष सहयोग रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR