Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: शादी का लगातार दवाब बनाने पर युवती की प्रेमी ने की हत्या

Anuppur News: शादी का लगातार दवाब बनाने पर युवती की प्रेमी ने की हत्या

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

/ by News Anuppur

साले की मदद से युवती की लाश जंगल दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

प्रदीप मिश्रा/कोतमा। थाना भालूमाडा अंतर्गत ग्राम लतार के सिटका टोला में निवास करने वाली 19 वर्षीय युवती की गुमशुगदी की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना के दौरान एक संदेही को पकडते हुए पूछताछ की गई, जिसमें उसने युवती की हत्या के बाद उसके शव बोरे मे भर जंगल मे दफना दिया जाना कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने 18 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल ले जाकर उसके बताए जगहो को खोद 7 दिन से जमीन के दफन शव को बाहर निकालते हुए दो आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 को गिरफ्तार किया गया।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार ग्राम लतार में निवास करने वाले थानू यादव पिता स्व. काशीराम यादव उम्र 38 वर्ष ने थाने पहुंच 10 जुलाई को उसकी मामा की लडकी शांति यादव पिता स्व. मैकू यादव उम्र १९ वर्ष निवासी सिटका टोला जो की ३ जुलाई से लापता है, शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई, जहां विवेचना के युवती के साथ गांव के ही रामलाल कोल पिता मोहन कोल का बीते 4 वर्षो से अवैध संबंध था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच बरीकी से करते हुए रामलाल की पतासाजी की गई, जहां घटना दिनांक से रामलाल फरार चल रहा था। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामलाल कोल को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई।

शादी का दवाब देने पर की युवती की हत्या

रामलाल कोल पिता रामलाल कोल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कडी पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि युवती का उसका साथ 3 से 4 वर्ष से प्रेम संबंध था, जिसके बाद शांति देवी उसके साथ पत्नी बनकर रहना चाहती थी एवं न रखने पर पुलिस में रिर्पोट करने की धमकी देती थी, जिससे परेशान होकर उसने ३ जुलाई की दोपहर 3 बजे शिव सागर तालाब के पास बुलायाऔर वहां से घर ले जाकर रात ९ बजे दुपट्टे से गला घोट हत्या कर दी।

लाश को ठीकाने लगाने अपने साले को बुलाया

रामलाल कोल ने शांति यादव की हत्या कर उसके शव को बाडी में पडे गोबर की ढेर में छिपा दिया और अपने साले कमलेश कोल को ग्राम छुलहा से बुलाकर शव को बोरे में भर साईकिल के माध्यम से कोनी गडई के जंगल में नाला के पास अपने साले कमलेश कोल पिता पूरन कोल की मदद से गड्ढा खोद लाश दफना दिया। जिसके बाद पुलिस आरोपी को ले जाकर उसके बताए स्थान पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को गड्ढा खोद निकाला गया एवं शव की पहचान परिजनो एवं साक्षियों द्वारा कराया गया। जिसकी पहचान होने के बाद पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

हत्या के खुलासा मे पुलिस का रहा सराहनीय कार्य

पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन व एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद के मार्गदर्शन में भालूमाडा पुलिस ने थाने में दर्ज युवती के गुमशुदगी मामले की विवेचना कर हत्या का खुलासा किया, जिसमें आरोपी रामलाल कोल पिता मोहन कोल उम्र 38 वर्ष एवं कमलेश कोल पिता पूरन कोल उम्र 28 वर्ष निवासी नगदहा तिपान टोला छुलहा पर मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त साईकिल, फावडा जब्त कर 19 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं इस पूरी कार्यवाही में भालूमाडा निरीक्षक आर.के. वैश्य, उप निरीक्षक अस्तीक खान, सहायक उप निरीक्षक आर.के. शुक्ला, प्रधान आरक्षक चोखेलाल मलैया, आरक्षक रूपेश अहिरवार, शिव कुमार मौया, कृपाल ङ्क्षसह, संजय द्विवेदी, विवेक त्रिपाठी, कर्मजीत ङ्क्षसह की सराहनीय प्रयास रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR