बिजुरी। थाना बिजुरी अंतर्गत 13 जुलाई को ओव्हर लोड माल परिवहन किए जाने वाले वाहन चालको तथा बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले चालको को खिलाफ अभियान चलाते हुए 16 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें 13 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए 20 हजार 750 रूपए समन शुल्क वसूला गया, वहीं तीन वाहनो को निर्धारित क्षमता से दोगुना माल परिवहन किए जाने पर उनके विरूद्ध धारा 113/194 (1) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहनो को जब्त किया गया। वहीं इस कार्यवाही में नगर निरीक्षक अरूण पांडेय सहित सहायक उप निरीक्षक आर.एन. चौबे, प्रधान आरक्षक रविकरण दुबे, आरक्षक गुपाल ङ्क्षसह, सुनील मिश्रा, चालक अनिल ङ्क्षसह की भूमिका सराहनीय रही।
Bijuri Police ने 13 वाहनो से वसूले 20750 रूपए, ओव्हर लोड वाहन किए जब्त
Bijuri Police ने 13 वाहनो से वसूले 20750 रूपए, ओव्हर लोड वाहन किए जब्त
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें