Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मुकेश द्विवेदी बने नए फुनगा चौकी, नागरिको ने किया स्वागत

मुकेश द्विवेदी बने नए फुनगा चौकी, नागरिको ने किया स्वागत

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

/ by News Anuppur

अनूपपुर। फुनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला का स्थानांतरण डिडौरी ज़िले में हो जाने पर 17 जुलाई को मुकेश द्विवेदी ने फुनगा चौकी का पदभार ग्रहण कर चौकी के समस्त पुलिस स्टाफ़ से परिचय प्राप्त करते हुए ग्राम पंचायत फुनगा के गणमान्य नागरिक को सम्मान पूर्वक चौकी बुला उनसे परिचय प्राप्त कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना एवं जल्द ही निराकरण किए जाने का अश्वाशन दिया गया। जिसके बाद नागरिकों ने चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी का फूल माला के साथ स्वागत कर क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों व खेलो पर लगाम लगाने की बात कही।इस अवसर पर फुनगा चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रमभुवन शर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक ब्रजेश सिंह, दिनेश राठौर,  जागेश्वर प्रधान, सैनिक वीर सिंह, अंजनी गौतम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR