अनूपपुर। मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान कोतमा जन आर्शीवाद के सह प्रभारी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष कोतमा विनोद सराफ उर्फ गुड्डू की यात्रा के दौरान देवगवां सभा स्थल में ही ह्दय गति रूक जाने से मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रथ यात्रा सभा को देवगांवा में ही समाप्त कर दी गई। वहीं विनोद सराफ की ह्दय गति रूकने से मौत पर जिले भर में शोक की लहर दौड गई।
Anuppur News: कोतमा जन आर्शीवाद यात्रा के सह प्रभारी की देवगवां यात्रा सभा में मौत
Anuppur News: कोतमा जन आर्शीवाद यात्रा के सह प्रभारी की देवगवां यात्रा सभा में मौत
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें