गिरधारी लाल गुप्ता, बिजुरी। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत बारिश के दिनो में जहां कॉलरी क्षेत्र की सड़को की हालत और भी दयनीय हो गई है। सड़को में हो चले बड़े-बड़े गड्ढे जहां लोगो के लिए जानलेवा बने हुए है वहीं इन सड़को पर चलने वाले राहगीरो सहित वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। यह हालत बिजुरी नगर से माइनस कॉलोनी के साथ धनगांव, मौहरी, बेलगांव की सड़को का है। इसके साथ ही बिजुरी सबेरिया कार्यालय से मात्र 5 मीटर की दूरी पर ही सड़क के बीचो बीच हो चला गड्ढा यमराज से कम नही जो राहगीरो व वाहन चालको को अपने काल के गाल में समा सकता है। इस मार्ग से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सरस्वती विद्यालय संचालित है जहां प्रतिदिन छात्र-छात्राएं आवागमन करते है। लेकिन कॉलरी प्रबंधन की उदासीनता एवं प्रतिदिन ३ से ४ बार इस मार्ग से आवागमन करने वाले सबेरिया मैनेजर द्वारा कोई सुध नही ली जा रही है। कहने को तो कॉलरी प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष खर्च करता है। लेकिन जमीनी हकीकत में कार्य कितना हुआ है यह नगरवासियों से छिपा नही है। वहीं अगर कॉलरी प्रबंधन द्वारा काल की तरह सड़क में हुए गड्ढो को नही पाटा गया तो किसी बड़ी दुर्घटना होने मुंह नही मोडा जा सकता।
सबेरियॉ कार्यालय से 500 मीटर लंबी टूटी सड़क हुई जानलेवा, समाजसेवी लोगो को कर रहे सावधान
सबेरियॉ कार्यालय से 500 मीटर लंबी टूटी सड़क हुई जानलेवा, समाजसेवी लोगो को कर रहे सावधान
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें