Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: 60 शीशी नशीली दवाई के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Anuppur News: 60 शीशी नशीली दवाई के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

/ by News Anuppur

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत 1 अगस्त की रात लगभग 9 बजे ग्राम पिपरिया के सिकटाटोला टोला में पुलिस ने 100 एमएल की 60 शीशियों नशीली दवाई को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकटाटोला में निवास करने वाले रामनारायण पटेल पिता भईयालाल पटेल उम्र 38 वर्ष ने अपने घर में बेचने के लिए नशीली दवाईयों आनरेक्स (कोरेक्स)की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें उन्हे 100 एमएल की 60  शीशियों जिसकी अनुमानित लागत 6 हजार 600 रूपए जब्त करते हुए म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट 194  की धारा ५/१३ के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं कार्यवाही में उपनिरीक्षक के.एल. वर्मा, पीएसआई प्रवीण साहू, आरक्षक शेख रसीद एवं दिनेश बधईयां की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR