Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: आए दिन होते विवाद पर पत्नी और भाभी को गोली मार कर की हत्या

Anuppur News: आए दिन होते विवाद पर पत्नी और भाभी को गोली मार कर की हत्या

सोमवार, 6 अगस्त 2018

/ by News Anuppur

एक पिस्टल, 16 जिंदा करतूस व 2 मैग्जीन सहित अपने आप को थाने में किया सरेंडर

कोतमा। भालूमाडा थाना अंतर्गत 5 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे संजय जायसवाल पिता परशुराम जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी जमुना माईनस द्वारा 100 डॉयल में सूचना देते हुए बताया कि चांदनी चौक जमुना कॉलरी में गोली मार कर दो लोगो की हत्या कर दी गई। जहां सूचना पर भालूमाडा प्रभारी आर.के. वैश्य, उप निरीक्षक आस्तीक खान, सहायक उप निरीक्षक आर.के. शुक्ला, पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक अमित घारू, आरक्षक रूपेश अहिरवार, शिव कुमार मौर्या तत्काल चांदनी चौक वार्ड क्रमांक 1 जमुना कॉलरी पहुंचे जहां मधुदेवी झा पति निर्मल झा उम्र 25 वर्ष, अर्चना झा पति शीतल झा उम्र 27 वर्ष मृत हालत में पडी हुई थी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह एवं एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद ने पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी भालूमाडा को निर्देशित किया गया साथ ही एफएसएल अधिकारी शहडोल द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शिकायत पर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान निर्मल झा पिता भ्रमरकांत झा उम्र 31 वर्ष निवासी जमुना कॉलरी जो की अपनी पत्नी मधु झा व भाभी अर्चना झा सहित अपने तीन बच्चो के साथ रहता था। निर्मल झा व उसकी पत्नी व भाभी में अक्सर विवाद होता एवं निर्मल झा की पत्नी मधु को अपने साथ मायके में रखना चाहती थी। लेकिन निर्मल झा द्वारा मना कर दिया गया, जिसके बाद से दोनो के बीच विवाद होने लगा तथा पत्नी व भाभी के रहते हुए निर्मल झा अपने लिए अलग से खाना बनाकर खाता। वहीं 4 अगस्त को इस बात को लेकर हुए विवाद और मारपीट हुई। जिसको लेकर 5अगस्त की शाम लगभग 5 बजे निर्मल झा ने अपनी पत्नी मधु झा को उसके कमरे में 32 बोर की पिस्टल से दो राउंड फायर कर व दरवाजे के पास भाभी अर्चना झा को 2 राउंड फायर कर हत्या करते हुए थाने पहुंच अपना जुर्म कबूल करते हुए एक ३२ बोर पिस्टल 16 जिंदा करतूस व 2 मैग्जीन जप्त किया। जहां पुलिस ने आरोपी निर्मल झा के खिलाफ धारा 302, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR