Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सावन उत्सव कार्यक्रम में हुए अनेको आयोजन, महिलाओं को सावन सुदंरी का दिया गया आवार्ड

सावन उत्सव कार्यक्रम में हुए अनेको आयोजन, महिलाओं को सावन सुदंरी का दिया गया आवार्ड

रविवार, 5 अगस्त 2018

/ by News Anuppur
राजनगर। राजनगर हसदेव क्षेत्र में लेडीज क्लब द्वारा मधुवन क्लब राजनगर में सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में राजनगर आरओ एवं राजनगर ओसीएम एवं जेकेडी माइनस की तरफ  से कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता मृदुला उदैनिया, चीफ गेस्ट सीमा सिंह, संगीता अग्रवाल, अन्नपूर्णा साहू, अनीता सक्सेना, दीपका हाजरा, पल्लवीनाम जोशी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में चारों महिला मंडल अध्यक्ष ने रंगारंग आयोजन की प्रस्तुति दी। जिसमें राजनगर आरओ की तरफ से सावन सुदंरी संयुक्ता नायक को बनाया गया। कर्यक्रम में नलनी गायत्री को बेस्ट लेडी के रूप में चयनित किया गया। वहीं राजनगर  ओसीएम की तरफ से मुसरत जबी को सावन क्वीन बनाया गया और सुजाता पंडित और कृष्णा शर्मा को बेस्ट लेडी में चयनित किया गया वहीं झगराखांड की ओर से सोमा हलधर को सावन सुंदरी एवं गीता और रेखा को बेस्ट लेडी से सम्मानित किया गया इसके साथ ही रामनगर की ओर से अंतरा को सावन सुंदरी एवं नंदनी एवं संध्या शर्मा को बेस्ट लेडी से सममानित किया गया। मंच का संचालन मीरा ङ्क्षसह एवं हरदा सिंह द्वारा किया गया एवं संयुक्ता नायक द्वारा सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया वहीं अध्यक्ष मृदुला द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया। वहीं आयोजन में राजनगर ओसीएम की तरफ से वेलकम सॉग, कजरी डांस, आरओ की ओर से शिव आराधना एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य, रामनगर की ओर राजस्थानी एवं कजरी नृत्य, जेकेडी की ओर से नाटक एवं पंजाबी नृत्य एवं एचओडी की तरफ से नृत्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR