Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: पुत्र ने अपनी मॉ का गला दबा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Anuppur News: पुत्र ने अपनी मॉ का गला दबा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शनिवार, 15 सितंबर 2018

/ by News Anuppur
वेंकटनगर। वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम भेलमा में 6 सितम्बर को मुन्नी बाई पति जगदीश राठौर उम्र 55 वर्ष की हत्या घर के अंदर कर शव को जंगल में फेंक दिए जाने की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला शून्य में कायम कर डायरी जैतहरी थाना भेज दी । वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतिका के पुत्र को संदेह के अधार पर पकडते हुए पूछताछ की, जहां सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर पुत्र सुदामा सिंह ने ही अपनी मॉ मुन्नी बाई की हत्या करना स्वीकार किया, पूछताछ में आरोपी सुदामा सिंह ने बताया कि उसकी मॉ का किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिसे उसने देख लिया था। घटना दिनांक को मै और मेरे पिता जगदीश राठौर भेलमा से जैतहरी आ गए, जहां जैतहरी आने के बाद मैने अपने पिता को जैतहरी में छोडकर अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर वापस रात के समय भेलमा अपने घर पहुंचा और अपनी मॉ का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के बाहर ले जाकर जंगल की तरफ फेंक वापस जैतहरी आ गया। वहीं पुलिस ने आरोपी सुदामा राठौर पिता जगदीश राठौर निवासी जैतहरी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR