जैतहरी। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम महुदा में सगरा तालाब के पास 48 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए जैतहरी थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि 15 मार्च की दोपहर लगभग 12.30 बजे राम सहोदर राठौर पिता झगरू राठौर उम्र 48 वर्ष निवासी महुदा जो की अपने खेत से वापस घर आ रहा था, जहां रास्ते में सगरा तालाब के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। जिसकी सूचना कैलाश राठौर ने थाने पहुंच कर दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी लाया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें