राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र करपा अंतर्गत ग्राम करौंदी में 16 मार्च की रात वन अमला परिक्षेत्र भ्रमण के दौरान जंगली जानवरो के शिकार हेतु झाला में छिपा कर रखे जीआई तार, क्लच वायर, बरछी को जब्त करते हुए आरोपी आनंदराम पिता जने सिंह निवासी ग्राम करौंदी को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण क्रमांक 4252/19 वन्य प्राणी अधिनियम की धारा (2) 9, 39, 50, 51, 52 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वन परिक्षेत्राधिकारी राम नरेश विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक कारपा ब्रजभान सिंह आडाली, परिक्षेत्र सहायक अहिरगवां, बीटगार्ड राजू केवट, रामगरीब कोल, रंजीत वनावल, ओमप्रकाश धुर्वे, सुरक्षा श्रमिक हरिश्चंद्र बंजारा सहित वन अमला उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्रो में जीआई तार में करंट फैलाकर वन प्राणियो का शिकार करने की कई घटनाएं सामने आई है। जिसमंे वन क्षेत्रो में भ्रमण कर लगातार नजर बनाए हुए है। इसी अभियान के चलते लगातार कार्यवाही की जा रही है।